डेस्कः शादी के अगले दिन रिसेप्शन से पहले फिल्मी अंदाज में दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। दूल्हे की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रांची के मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़िया आग पर काबू करने में जुटी
दरअसल, भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले आशीष रजक की शादी गंजबासौदा की रौशनी सोलंकी से मंगलवार को हुई थी। आशीष बारात लेकर गंजबासौदा गया था और दुल्हन को लेकर अपने घर टीटी नगर आया। बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन था आशीष अपनी पत्नी रौशनी को लेकर ब्यूटी पार्लर गया, जहां से सीधे वो मैरेज हॉल पहुंचे जहां रिसेप्शन पार्टी होनी थी। कार के एक तरफ से दूल्हा आशीष उतरा और दूसरे तरफ से आशीष की बहन और दुल्हन रौशनी उतरी। इसी दौरान एक कार तेजी से दुल्हन के पास आती है और एक युवक कार से नीचे उतरकर दूल्हे की बहन को धक्का देने के बाद दुल्हन रौशनी को कार में बैठाकर फरार हो जाता है।

Rekha Gupta के साथ 6 मंत्री लेंगे शपथ, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा को कैबिनेट में मिली जगह
इसके थोड़ी देर बाद ही तस्वीर साफ हो जाती है कि दुल्हन रौशनी अपने बॉयफ्रेंड अंकित के साथ फरार हो गई। पिछले पांच सालों से अंकित और रौशनी के बीच अफेयर चल रहा था। इस बात की जानकारी रौशनी के परिवार वालों को थी, कुछ दिनों पहले अंकित और रौशनी के परिवार वालों के बीच इसको लेकर विवाद भी हुआ था। इसी बीच रौशनी के घर वालों ने उसकी शादी आशीष के साथ तय कर दी। मंगलवार को शादी हुई और उसके अगले ही दिन रौशनी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिस कार से दुल्हन को विदा करवाकर लाना था, उस कार के टायर किसी ने फाड़ दिए थे। जिसके चलते रोशनी को बारात वाली बस से विदा कर के लाना पड़ा था। फ़िलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।