रांची: गुरूवार को सुबह सुबह रांची के मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई है। कोतवाली थाना क्षेत्रद के शर्मा मार्केट में आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।
रांची समेत झारखंड के कई जिलों में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर, तेज हवाओं, ओलावृष्टि के बीच बारिश शुरू
शर्मा मार्केट के के सबसे ऊपर वाले तल्ले में लगी हुई है जो नीचे तक फैल रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद 6 से ज्यादा दमकल के वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।अपर बाजार के महावीर चौक स्थित शर्मा मार्केट में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
शर्मा टॉवर अपर बाजार में थोक कपड़ा कारोबार का बड़ा केंद्र है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रांची में गुरूवार सुबह बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने की वजह अपर बाजार के महावीर चौक स्थित शर्मा काम्प्लेक्स में अचानक आग लग गई। जब आग की लपटें और धुआं लोगों को दिखाई दिया तब उन्हें यह जानकारी मिली कि शर्मा मार्केट में आग लग गई है।इसके बाद तुरंत कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। आधे घंटे के भीतर फायर बिग्रेड की टीम छह दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।इस आग लगी का नुकसान करोड़ों में जाने की आशंका बताई जा रही है।