दिल्ली: शादी में धमाकेदार एंट्री और डांस का क्रेज़ आजकल जोरों पर है। हर दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए नए-नए ट्रेंड्स फॉलो करते हैं। लेकिन कभी-कभी यही ट्रेंड मुसीबत भी बन सकते हैं। दिल्ली में एक दूल्हे ने अपनी शादी में कुछ ऐसा किया कि उसे अपनी ही शादी से हाथ धोना पड़ा!
दूल्हे का डांस पड़ा भारी!
दरअसल, शादी के दौरान दोस्तों के कहने पर दूल्हे ने मशहूर गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए। मेहमानों के बीच जबरदस्त माहौल बन गया, लोग तालियां बजाने लगे, लेकिन दूल्हे को अंदाज़ा नहीं था कि ये डांस उसकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती बन जाएगा।
गुस्साए ससुर ने तोड़ी शादी, रोती रह गई दुल्हन
दूल्हे का डांस देखने के बाद दुल्हन के पिता आगबबूला हो गए। उन्हें दूल्हे का ऐसा डांस बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में शादी कैंसिल करने का फैसला कर लिया। जैसे ही ये बात फैली, शादी का माहौल एकदम बदल गया। दुल्हन की आंखों में आंसू थे, मेहमान हैरान थे और दूल्हा अपने ससुर को मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पापा टस से मस नहीं हुए। उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि उनकी बेटी का रिश्ता अब इस लड़के से नहीं होगा।
इंटरनेट पर मचा बवाल, यूज़र्स ने लिए मज़े
इस घटना का एक वीडियो X (ट्विटर) पर @xavierunclelite नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग इस पर जमकर मज़े ले रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने लिखा, “अंकल रॉक्स, दूल्हा शॉक्ड!” तो कुछ ने इसे “शादी का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट” बताया।
दूल्हन के रोने का भी असर नहीं
सबसे हैरानी की बात यह रही ही कि दूल्हन रोने लगी लेकिन पिता का दिल नहीं पसीजा और शादी करने से इनकार कर दिया । इतना ही नहीं बेटी को सख्त हिदायत दे दी कि दूल्हे से और उसके परिवार से कोई संपर्क नहीं रखे