रांची: राजधानी रांची में थाने के अंदर पुलिस अधिकारी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। लालपुर थाने के अंदर दो युवकों ने मिलकर पुलिस अधिकारी को जमकर पीटा। पुलिस पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद ये बात साबित हो रही है कि पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है।
चंपाई खा रहे थे हिमंता की दावत, इधर हेमंत ने सरायकेला में कर दिया बड़ा खेला
लालपुर थाने से आये चौकाने वाले वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक थाने के अंदर ऑन ड्यूटी तैनात एएसआई सुनील मुर्मू की पिटाई कर रहे है। पिटाई कर रहे दोनों युवक खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहे थे और उनकी कार में भी बीजेपी का झंडा लगा हुआ था। हालांकि जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि ये बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं है।
थाने के अंदर पुलिस अधिकारी को राजनीतिक दल फर्जी सदस्य बताकर दो युवकों ने पीटा
रांची के लालपुर थाने में पुलिस पिटाई का वीडियो आया सामने@ranchipolice @JharkhandPolice @JmmJharkhand @BJP4Jharkhand @ajsupartyjh @INCJharkhand @RJDforIndia #JharkhandNews pic.twitter.com/pU1KUNuFXj
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 7, 2024
पूजा खेड़कर खिलाफ बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस से हटाया
वीडियो शुक्रवार रात करीब 1.10 बजे का है जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति थाने के अंदर ही पुलिस अधिकारी की पिटाई कर रहा है, कई लोग थाने में बैठे हुए है लेकिन कोई बचाने के लिए खड़ा नहीं हो रहा है। थोड़ी देर बाद जब एक अन्य पुलिसकर्मी पिटाई खा रहे अपने सहयोगी पुलिसकर्मी के पास जाते है तो पिटाई कर रहा युवक उसके साथ भी धक्का मुक्की और मारपीट करने लगता है। बड़ी मुश्किल के बाद अतिरिक्त पुलिस बल थाने में आती है और दोनों युवकों को पकड़कर हाजत में बंद कर देती है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हथियारों की देखी ताकत, मोरहाबादी मैदान में सैन्य प्रदर्शनी का किया अवलोकन
हाजत में बंद होने के बाद भी दोनों युवकों की अकड़ नहीं जाती है और वो पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगते है। मारपीट करने वाले युवकों की पहचान रवि रंजन लकड़ा और विनोद लकड़ा के रूप में हुई है ।पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ मारपीट, गाली गलौज के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मारपीट का जो वीडियो बना है उसे भी पुलिस ने सबूत के तौर पर रखा है।