शेखपुरा: इस वक्त की बड़ी खबर शेखपुरा से आ रही है जहां संदिग्ध स्थिति में थाना प्रभारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मिशन थाना में प्रभारी बालमुकुंद राय का उनके कमरें में ही शव बरामद किया गया है।
श्रावणी मेला के दौरान देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के दान पत्रों से मिले लाखों रूपये, विदेशी मुद्रा भी हुआ प्राप्त
बालमुकुंद राय का शुक्रवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने मिशन थाना से तबादला करते हुए जयरामपुर थाना कर दिया था। तबादले के अगले ही दिन बालमुकुंद राय का शव संदिग्ध स्थिति में बरबीघा थाना परिसर स्थित उनके सरकारी क्वार्टर में मिला है। बालमुकुंद राय भागलपुर के रहने वाले थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
50 वर्षीय बालमुकुंद राय की संदिग्ध मौत से पुलिस महकमें में खलबली मच गई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम पुलिसकर्मियों से बातचीत के बाद बालमुकुंद बरबीघा थाना परिसर स्थित अपने कमरें में चले गए थे। रात दस बजे बरबीघा थाना प्रभारी वैभव कुमार ने उन्हे आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद वैभव कुमार उनके कमरें में गए तो देखा बिस्तर पर बालमुकुंद लेटे हुए है और मुंह से झाग निकल रहा है। इसके बाद आनन फानन में बालमुकुंद को बरबीघा रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। बालमुकुंद की मौत एक पहेली बन गई है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।