देवघर: राजकीय श्रावणी मेले के दौरान देश विदेश से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाद्य धाम मंदिर आते है। देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालु दानपत्रों में भी अपनी स्वेच्छा से राशि दान करते है।
हेमंत सोरन की सख्ती का दिखा असर, झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना के आवेदन ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में अब भी सुधार की हिदायत
सावन के चौथे सोमवारी आने से पहले प्रशासन की देखरेख में मंदिर में प्रांगन में स्थित 19 दान पत्रों को शुक्रवार को खोला गया। इस दौरान दानपत्रों से 22,84,291 रुपये की आय एकत्र की गई। इस दौरान नेपाली नगद – 8,716, भूटान की मुद्रा -5 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।