रांची :भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों क्रिकेट से दूर रांची में अपने परिवार के साथ व्यस्त है। फुर्सत के दौरान धौनी टेनिस खेलते हुए रांची में नजर आए। माही कंट्री क्लब लॉग टेनिस चैंपियनशिप प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन में भाग लेने पहुंचे थे, उसी दौरान उन्होने टेनिस भी खेला।
धौनी को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और हॉकी भी खेलना बहुत पसंद है। धौनी को टेनिस खेलते देख उनके चाहने वाले काफी खुश नजर आए। माही के एक झलक पाने के लिए फैंस इतनी बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे। इस साल माही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल खेलते भी नजर आएंगे। धौनी ने एक बार फिर अपने बाल को लंबा कर लिया है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुर्सरफ भी धौनी के लंबे के कायल रहे है।
पिछली बार धौनी का हुक्का पीते वीडियो वायरल हुआ था तब कुछ फैंस तो धौनी को इस रूप मेंं देखकर उत्साहित हुए थे और कुछ ने उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया था। सोशल मीडिया पर धौनी को ट्रोल करते हुए यूजर्स ने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर एक यूजर ने लिखा-माही की मर्जी, एक दूसरे यूजर ने लिखा है आईपीएल जीतने की खुशी में अभी से पार्टी कर रहे हो माही भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा है जीने दो भी उसे।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान का रिकार्ड भी शानदार रहा है। पिछले साल 2023 में खेले गए आईपीएल टूनामेंट में माही की टीम ने खिताब जीता था। अबतक चैन्नई की टीम धौनी की कप्तानी में 5 बार चैंपियन बन चुकी है।
एमएस धोनी ने अब तक अपने करियर में 250 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 218 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 38.79 की औसत और 135.92 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए. इस दौरान चेन्नई के कप्तान ने 24 अर्धशतक लगाए हैं।