साहिबगंज : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी रणनीति और स्लोगन बना रहे है। बीजेपी ने भी पहली बार वोट देने वाले वोटरों के लिए नारा तैयार किया है। मेरा पहला वोट नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने युथ बिग्रेड को अपनी ओर करने के लिए नारा बनाया है। झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में नये वोटरों के लिए नारा और टॉल फ्री नंबर 7820078200 जारी किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक अनंत ओझा भी मौजूद थे।
बाबूलाल ने युवाओं को फोकस कर बनाये गए पार्टी के रणनीति को लेकर कहा कि नये मतदाता इस नंबर पर रजिस्ट्रेशन कराएं। लोकसभा और उसके बाद झारखंड विधानसभा का चुनाव होना है, झारखंड में 50 लाख नये वोटर जुड़े है जो पहली बार इस चुनाव में मतदान करेंगे। 25 जनवरी को 5 हजार स्थानों पर एक करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों पर भाजयुमो के कार्यकर्ता नये मतदाताओं को एकत्रित कर कार्यक्र्रम करेंगे।
मरांडी ने आगे कहा कि झारखंड से 3 लाख नये मतदाताओं को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जोड़ने का लक्ष्य है। पहली बार वोट देने वाले युवाओं का एक ही नारा होगा मेरा पहला वोट नरेंद्र मोदी को। प्रदेश भर के युवा कार्यकर्ता और नेता इसमें लगे हुए है। युवा वोटर प्रधानमंत्री को सुनेंगे तो उत्साहित होंगे। गंगा की नगरी साहिबगंज से ये मकर संक्रांति के मौके पर युवाओं को ये मैसेज जाएगा।
पत्रकारों ने जब बाबूलाल से रविवार को शुरू हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में पूछा तो उन्होने कहा कि अच्छी बात है उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, उनको पश्चिम बंगाल घूमना चाहिए क्योकि बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है। बंगाल में कोई चुनाव बिना हिंसा के खत्म नहीं होता। राहुल गांधी और सोनिया गांधी लोकतंत्र बचाने के लिए नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए घूम रहे है।