पटनाः बिहार के चुनावी माहौल में तेज प्रताप यादव ने विस्फोटक खबर दी है । उसने अपने प्यार का खुलासा करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया है जिसमें तेजप्रताप ने लिखा कि “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं l में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूँ! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे|”
तेज प्रताप यादव का ये धमाकेदार पोस्ट को लेकर सियासत भी शुरु हो गई है । पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लिखा है कि जब तेज प्रताप यादव इतने वर्षों से रिलेशनशिप में थे तो उन्होंने ऐश्वर्या से क्यों शादी की ।
दरोग़ा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी।
तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया?
कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा”…
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 24, 2025
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव की शादी हो चुकी थी । अनबन की वजह से उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक ले लिया था । हांलाकि इस पोस्ट के बाद अभी तक लालू परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हांलाकि तेज प्रताप यादव ने जो तस्वीर फेसबुक पर अनुष्का के साथ साझा की है वो सर्दियों की लग रही है । इस संबंध मे आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।