रांचीः मध्यप्रदेश और राजस्थान में अशुद्ध इंप्योर कफ सिरप से बच्चों की मौत की सूचना के बाद झारखंड सरकार ने अलर्ट मोड घोषित कर दिया है। केंद्र की एडवाइजरी के आधार पर राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने दवाओं पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किये हैं। झारखंड सरकार ने तीन ब्रांड के कफ सिरप कोल्डरेफ, रेपि फ्रेस व रिलीफ के उपयोग और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में इन कफ सिरप के सेवन से 14 बच्चों की मौत की गंभीर घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने इन ब्रांडों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
पलामू सेंट्रल जेल में देर रात छापेमारी, कैदी खा रहे महंगे ड्राई फ्रूट्स, DC-SP के निर्देश पर की गई रेड
स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर अधिसूचना जारी
झारखंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय ने इन तीनों सिरप की बिक्री, खरीद और उपयोग पर रोक लगाने का अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार का यह कदम स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के निर्देश के बाद आया है, जिन्होंने राज्य स्वास्थ्य विभाग को इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने और अधिसूचना जारी करने को कहा था। एक बयान में स्वास्थ्य मंत्री अंसारी ने कहा, ‘जनस्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी लोगों की जान बचाना है, न कि उसे खतरे में डालना।’
आज से आम यात्री पटना मेट्रो की करेंगे सवारी, किराया 15 से 30 रुपये तक; चेक करें टाइमिंग
‘दवाइयां लिखते समय सावधानी बरतें’
अधिसूचना में सभी जिलों के औषधि नियंत्रकों और निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे इन तीनों सिरप के नमूने मेडिकल स्टोर और दवा वितरकों से एकत्र करें और उन्हें लैब में जांच के लिए भेजें। अगर कोई सिरप हानिकारक पाया जाता है, तो उसे तुरंत जब्त कर नष्ट कर दिया जाएगा। डॉक्टरों और फार्मासिस्टों से अपील की गई है कि वे दवाइयां लिखते या देते समय पूरी सावधानी बरतें और सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें।




