पटनाः पिछले दो दिनों से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सुर्खियों में है। शनिवार शाम को उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट आया जिसमें उन्होने अनुष्का यादव के साथ अपने संबंध का खुलासा किया।
मेरा अकाउंट हैक हो गया, मुझे बदनाम करने… रिलेशनशिप वाली पोस्ट पर तेज प्रताप यादव की सफाई
उस पोस्ट में कहा गया कि पिछले 12 सालों से दोनों एक दूसरे के करीब है। उसके बाद रात करीब 11 बजे उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एक और पोस्ट किया गया जिसमें उन्होने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया है और अनुष्का के साथ संबंध वाला पोस्ट उनके खिलाफ साजिश है। कुछ घंटों बाद ही तेजप्रताप का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वो अनुष्का यादव के साथ एक कमरें में दिख रहे है। इस वीडियो में तेजप्रताप और अनुष्का मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आ रहे है और दोनों एक दूसरे के बाहों में भी साथ नजर आ रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
यहां के आदिवासी मर्दों के पीछे पागल है विदेशी महिलाएं, प्रेगनेंट होने के लिए देती है पैसे
तेजप्रताप और अनुष्का के वीडियो को किसने वायरल किया उसको लेकर तमाम बातें सामने आने लगी। क्या तेजप्रताप और अनुष्का वाकय में रिलेशनशीप में है या फिर कोई उनके सोशल मीडिया अकाउंट को वाकय हैक कर लालू परिवार की प्रतिष्ठा से खेल रहा है ये सबसे बड़ा सवाल है कि कौन ऐसे चाल चल रहा है और किसके इशारे पर ये सब हो रहा है।
वायरल हुए इस वीडियो को देखकर लगता है कि एक लड़का और एक लड़की इस वीडियो को रिकार्ड कर रहे है। मोबाइल में वीडियो चलाकर दूसरे मोबाइल से रिकार्ड किया जा रहा है। दोनों इसमें वीडियो को लेकर बात कर रहे है और हैरानी जता रहे है। कहा जा रहा है कि जो वायरल वीडियो में आवाज है वो तेजप्रताप यादव के ही एक करीबी का है और दूसरी आवाज उसकी महिला मित्र का है। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि जो वीडियो वायरल हुआ है वो वाकय तेजप्रताप और अनुष्का का है या फिर इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है।
अनुष्का यादव तेजप्रताप के करीबी रहे युवा राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की बहन है। आकाश यादव अभी पशुपति कुमार पारस की पार्टी के नेता है। आकाश को तेजस्वी यादव की दखल के बाद युवा राजद के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था लेकिन कहा जाता है कि इसके बाद भी तेजप्रताप और आकाश के संबंध रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार की सियासत में भुचाल आ गया है।