दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की उस वक्त मौत हो गई , जब वह अपने सीनियर की फेयरवेल पार्टी में डांस कर रहा था। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के रूप नगर थाने के SHO की विदाई पार्टी चल रही थी, इसी दौरान डांस करते समय दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जिनका नाम रवि कुमार है।
पुलिस के अनुसार, मृतक हेड कांस्टेबल रवि कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले थे और 2010 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। अधिकारी के मुताबिक रूप नगर एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) का हाल ही में तबादला हुआ था और बुधवार को उनके सम्मान में विदाई पार्टी रखी गई थी। उसी पार्टी में डांस करते समय कुमार अचानक गिर पड़े और सीने में दर्द की शिकायत की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिसके बाद उन्हें तुरन्त बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि कुमार पहले से ही दिल की किसी बीमारी से पीड़ित थे और करीब 45 दिन पहले ही उनकी एंजियोग्राफी हुई थी।
मौत से चंद मिनट पहले का वीडियो वायरल
कांस्टेबल की मौत से कुछ मिनट पहले का पार्टी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें रवि कुमार मस्ती में झूमते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद वे अचानक गिर पड़े और उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।