रांची : विधानसभा चुनाव में करारी हार को लेकर रविवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आजसू के प्रत्याशियों के साथ प्रदेश कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में हार के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के बाद सुदेश महतो ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर मीडिया के सामने खुलकर अपनी बातें रखी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर बनी रणनीति
मीडिया से बात करते हुए सुदेश महतो ने चुनाव के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दे से हुए नुकसान पर बातें कहते हुए कहा कि मुद्दों के चयन में गठबंधन की ओर से गलतियों हुई। गठबंधन में सामंजस्य की भी कमी रही, अंतिम वक्त में सीटों के चयन होने से नुकसान हुआ। गठबंधन की ओर से एक भी संयुक्त सभाएं नहीं की गई।
हेमंत कैबिनेट में जगह मिलने के बाद मंत्री संजय यादव ने लालू-राबड़ी-तेजस्वी से की मुलाकात
हार की समीक्षा के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सुदेश महतो ने कहा कि गठबंधन की ओर से कोई चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं होने से नुकसान हुआ। जयराम महतो को लेकर उन्होने कहा कि वोटों के धुव्रीकरण का एनडीए गठबंधन को नुकसान हुआ। चुनाव से ठीक पहले सत्ता पक्ष की ओर से लाये गए मंईयां सम्मान योजना ने भी इंडिया गठबंधन को फायदा पहुंचाया। उन्होने कहा कि वो आने वाले कुछ महीनों तक सरकार के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे, उन्हे जो जनादेश मिला है उसके अनुरूप वो कार्य करें इसपर हमारी नजर रहेगी। राज्य हीत में जो निर्णय लिये जाएंगे उसपर वो सरकार का साथ देंगे और अगर कोई निर्णय राज्य हीत में नहीं रहेगा तो उनका विरोध वो करते रहेंगे।