रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड़ स्थित आवास पर सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक रविवार को हुई। इस बैठक में छठी विधानसभा के पहले सत्र को लेकर विचार विमर्श किया गया। 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होने वाले सत्र के पहले दो दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी विधायकां को शपथ दिलाएंगे।
हेमंत कैबिनेट में जगह मिलने के बाद मंत्री संजय यादव ने लालू-राबड़ी-तेजस्वी से की मुलाकात
नई सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है जब सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की है। पहली बार सदन का सदस्य बनकर आये सदस्यों को मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए उन्हे सदन के अंदर शालीनता का पालन करने का ज्ञान दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 5 दिसंबर को कैबिनेट के सदस्यों के साथ बैठक कर दो महीने के अंदर बेहतर ग्राउंड वर्क करने का टॉस्ट दिया था। रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में सत्ता पक्ष के लगभग सभी विधायक शामिल हुए थे। गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन एक आम विधायक की तरह पीछे की पंक्ति में बैठी नजर आई थी।