रांची: आजसू प्रमुख सुदेश महतो और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। अमित शाह के आवास पर दोनों नेताओं ने गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की है। बैठक में विधानसभा चुनाव गठबंधन के तहत एक साथ लड़ने का फैसला हुआ।
यशवंत सिन्हा ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी, विधानसभा चुनाव में ताकत दिखाने की तैयारी
2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आजसू पार्टी और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया था और उसका असर ये हुआ कि बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई। बीजेपी एक बार फिर झारखंड में सत्ता की वापसी चाह रही है इसके लिए सुदेश महतो की पार्टी आजसू से गठबंधन कर रही है। यही नहीं आजसू के अलावा बीजेपी चंपाई सोरेन को अभी अपने साथ ला सकती है। इसकी तैयारियां की जा रही है। चंपाई भी अभी दिल्ली के दौरे पर है और माना जा रहा है कि बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात के बाद वो बीजेपी के साथ आ सकते है। बीजेपी पर बिहार में उनकी तीन सहयोगी पार्टी भी झारखंड में साथ चुनाव लड़ने का दवाब बना रही है। नीतीश कुमार , जीतन राम मांझी और चिराग पासवान झारखंड में बीजेपी के साथ समझौता कर चुनाव लड़ना चाह रहे है। माना जा रहा है कि अमित शाह और सुदेश महतो के बीच मुलाकात में इन तीन सहयोगियों के अलावा चंपाई सोरेन को लेकर भी चर्चा हुई।