रांची: विधानसभा चुनाव से पहले मीडिया में अपनी बातें जोरदार तरीके से रखने के लिए बीजेपी ने झारखंड में चार नये प्रवक्ता बनाये है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चार नये प्रवक्ताओं की नियुक्ति की। प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्या साहू ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।
सुदेश महतो और अमित शाह के बीच मुलाकात, विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला
चाईबासा से पूर्व सांसद गीता कोड़ा को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही प्रदीप सिन्हा, अजय शाह और विजय चौरसिया को प्रवक्ता बनाया गया है।