रांची: प्रवर्तन निदेशालय झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर ही है। मंगलवार को भी ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम और उनके ओएसडी रहे संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से पूछताछ की थी। ईडी की टीम ने मंत्री से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी जिसमें मंत्री ने ईडी को बताया कि संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर मिले कैश को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं। संजीव के पास पैसे कब और कहां से आये उसको लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है। वही दूसरी ओर संजीव लाल ने बताया कि उनके पास टेंडर के कमीशन से मिले पैसे थे, वो पैसे किसने दिये थे इसको लेकर भी कुछ लोगों के नाम संजीव ने ईडी के अधिकारियों को बताया।