झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की छात्र इकाई, झारखंड स्टूडेंस यूनियन के बैनर तले सोमवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके लिए छात्र रांची पहुंच गए हैं और विभिन्न लॉज और हॉस्टल में ठहरे हैं।
जेएलकेएम के देवेंद्रनाथ महतो ने कहा है कि झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को रोका जाएगा। सरकार सीजीएल परीक्षा रद्द कर सीबीआई जांच कराए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
देवेंद्रनाथ महतो ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से छात्रों को रांची आने से रोका जा रहा है। पूरे राज्य के छात्रावासों के पास पुलिस बल की तैनात की गई है। सभी जिलों में बैरिकेडिंग कर छात्रों को बाहर निकलने से रोका जा रहा है। बावजूद इसके छात्र रांची पहुंच रहे हैं। पूरे आयोग कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सरकार छात्रों की आवाज दबाना चाहती है।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने राज्य सरकार से जेएसएससी सीजीएल परीक्षा परिणामों की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों में गहरा असंतोष और आक्रोश है। यह आक्रोश राज्य की परीक्षा प्रणाली और सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
कहा, यह आंदोलन केवल परीक्षा परिणामों की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए नहीं, बल्कि बेरोजगारी और भविष्य की अनिश्चितता के खिलाफ युवाओं के व्यापक संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सीजीएल परीक्षा प्रक्रिया की तत्काल स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करायी जाए। छात्रों के भविष्य को देखते हुए सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
सीजीएल परीक्षा के प्रमाणपत्र के सत्यापन की प्रक्रिया बाधित करने और किसी प्रकार की हिंसा करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। जिला प्रशासन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वह सोमवार को किसी प्रकार के आक्रामक प्रदर्शन में शामिल होने से बचें। ऐसी गतिविधियों से छात्रों की शिक्षा, भविष्य और करियर भी प्रभावित हो सकता है।
नहीं रहे महान तबला वादक जाकिर हुसैन, 73 वर्ष की उम्र में अमेरिका में ली आखिरी सांस
हिंसक या गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने पर की जाने वाले कानूनी कार्रवाई से शैक्षणिक रिकॉर्ड और भविष्य में सरकार और निजी नौकरी पाने की संभावना से को प्रभावित कर सकता है। छात्रों से अपनी शिकायत शांतिपूर्ण तरीके से रखने की अपील जिला प्रशासन ने की है।
जिला प्रशासन ने सत्यापन की अवधि 20 दिसंबर तक जेएसएससी कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। आयोग कार्यालय और आस-पास की सड़कों की बैरिकेडिंग भी कर दी गयी है।
रांची के कन्या पाठशाला के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करने वाला हिंदपीढ़ी का फिरोज अली हुआ गिरफ्तार