हजारीबागः रामनवमी से पहले हजारीबाग में हिंसा और तनाव हो गया है। रामनवमी से पूर्व मंगलवार को निकाले गये मंगला जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा और तनाव हो गया है। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज और फायरिंग करनी पड़ी।
विधायक जयराम महतो के गर्दन में दर्द, रिम्स में कराया गया इलाज
मंगलवार को विभिन्न अखाड़ा धारी अपने अपने जुलूस को लेकर हजारीबाग के अलग-अलग चौक चौराहों से गुजरतें हुए जैसे ही जामा मस्जिद चौक के पास पहुंची असमाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
झारखंड BJP को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, 2 सांसदों के नाम सबसे आगे
मंगला जुलूस पर पथराव की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया, इसके साथ ही पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ा। मौके पर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद है और दोनों समुदायों के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।