डेस्कः यूपी के योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के साथ उनके बेटों पर संगीन आरोप लगा है। निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक अकाउंट पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर संजय निषाद और उनके बेटों पर आरोप लगाने के बाद फंदे से लटकर अपनी जान दे दी है।
पुलवामा शहीद के बेटे का अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन, झारखंड के गुमला का रहने वाला है राहुल सोरेंग
आत्महत्या करने से पहले धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर संजय निषाद पर प्रताड़ना और झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया है। अपने पोस्ट में धर्मात्मा निषाद ने लिखा है कि उन्होंने निषाद समाज के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया और प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में संगठन को मजबूत करने का कार्य किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से मंत्री और उनके परिवार के सदस्य असहज महसूस करने लगे, जिसके चलते उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा।

IPL 2025 का फुल शेड्यूल हुआ जारी, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
उन्होने आगे लिखा कि “मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया. यह मेरा आखिरी संदेश है. मैंने हमेशा समाज के दबे-कुचले लोगों की मदद की और उनकी आवाज को बुलंद किया. लेकिन मुझे झूठे मुकदमों में फंसाया गया, जेल भेजा गया और मेरे ही करीबी लोगों को मेरे खिलाफ भड़काया गया. इस अन्याय से तंग आकर अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं.”
मृतक धर्मात्मा निषाद ने मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद और उनके बेटों पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने, उनके साथियों को भड़काने और फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने का आरोप लगाया है।उन्होंने दावा किया कि उन्हें दो वर्षों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।