रांची: पलामू एससी रिष्मा रमेशन के खिलाफ हुसैनाबाद के विधायक कमलेश सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। अपने भाई की कंपनी पर हुए नक्सली हमले से नाराज विधायक ने जिले के एसपी रिष्मा रमेशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया है।
Palamu में माओवादियों ने तीन गाड़ियों को फूंका, विधायक कमलेश सिंह के भाई करवा रहे थे सड़क निर्माण का कार्य
कमलेश सिंह ने कहा कि हरिहरगंज में नक्सलियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई है। उनके छोटे भाई की कंपनी रोड़ निर्माण का काम कर रही है जिसके तीन वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। कई बार फोन पर धमकी दी गई , कई बार चिट्ठी भी लिखी गई लेकिन एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनको 6 से 7 बार कम से कम कहा गया कि इसपर कार्रवाई करिये लेकिन उन्होने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी को ये भी जानकारी दी गई कि नक्सली यहां ठहरा हुआ है लेकिन फिर भी एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कमलेश सिंह ने आगे कहा कि हुसैनाबाद, हरिहरगंज अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र है लेकिन एसपी ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की, थाना प्रभारी गरीब से पैसा तसीलने में लगा रहता है, कभी पेट्रोलिंग नहीं करता है। यहां नक्सलियों ने आतंक मचाया हुआ है, चुनाव का समय है अभी विकास का काम रूका हुआ है। आपको सूचना दी जाती है कि नक्सली यहां ठहरा हुआ है आप कभी इसपर सीरियस नहीं हुए। आप पुलिस प्रशासन के रूप में नहीं सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे है, ऐसा नहीं होना चाहिए। आप सभी कागजात इकट्ठा करके दिल्ली जा रहे है होम मिनिस्ट्री में शिकायत करने, वो एक जनप्रतिनिधि की उपेक्षा कर रही है।
देखिये कमलेश सिंह से पूरी बातचीत