रोहतास.. जानवरों की जुबान समझने वाले की कहानियां सच होती दिख रही हैं। जिले में एक तेंदुआ शहर के अंदर के खुलेआम घूम रहा है और एसपी साहब उसका बयान लेने की तैयारी कर रहे हैं। स्थानीय पत्रकारों ने खुलेआम विचरण करते तेंदुए के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने इस तरह का जवाब दिया की मैसेज वायरल हो गया । एसपी ने अपने संदेश में लिखा कि ‘जब तेंदुआ पकड़ा जाएगा तो उसी से स्वीकारोक्ति बयान लिया जाएगा’ कि वह कहां छुपा हुआ है?भागा फिर रहे तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद तेंदुआ से बयान देने के लिए उससे अनुरोध किया जाएगा. रोहतास एसपी विनीत कुमार के इस मजाकिया वॉट्सएप मैसेज रोहतास पुलिस का मजाक बना रहा है ।
दरअसल मंगलवार की शाम रोहतास जिला के डेहरी स्थित लाला कॉलोनी में एक घर में तेंदुआ घुस गय। वन विभाग तथा स्थानीय पुलिस के मौजूदगी में तेंदुआ 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में भी नहीं पकड़ा गया तथा सारे इंतजाम को धत्ता बनाकर भाग निकला. मंगलवार की रात के बाद तेंदुआ की मौजूदगी के अलग-अलग लोकेशन बताए जाने लगे । डालमियानगर की शुगर फैक्ट्री के बाद रोहतास एसपी ने एक संदेश जारी किया, जिसमें एक तेंदुए की तस्वीर भी जारी की गई। ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि तेंदुआ अकोढीगोला क्षेत्र में खेत खलिहान में घूम दिखा है छत से किसी ने उसकी तस्वीर भी खींची। जिस तस्वीर को एसपी ने मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया तथा कहा कि यह तस्वीर संभवत: ग्रामीणों द्वारा खींची गई है एवं पुलिस को उपलब्ध कराई गई है । जब इस संबंध में पुष्टि के लिए कुछ मीडियाकर्मी रोहतास के एसपी से सवाल करने लगे तो एसपी ने यह विनोदपूर्ण मैसेज मीडियाकर्मियों को भेज । जिसमें कहा गया कि हमसे ज्यादा पुष्टि वह तेंदुआ करेगा, जो भागा भागा फिर रहा है. जब तेंदुआ पकड़ा जाएगा, तो तेंदुआ के स्वीकारोक्ति बयान के लिए उससे अनुरोध किया जाएग । हांलाकि जंगली जानवरों का मामला वन विभाग के अंतर्गत आता है।
बता दे कि पिछले 4 दिनों से तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है, अलग-अलग जगह पर उसकी लोकेशन की जानकारी की चर्चा है. वन विभाग के लोगों ने डालमियानगर के बंद पड़े चीनी फैक्ट्री के परिसर में एक मेमने को पिंजरे में रखकर तेंदुआ को पकड़ने के लिए जाल तो बिछाया गया लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सकी ।