बोकारोः जिले के ऊपरघाट इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। नावाडीह थाना क्षेत्र इलाके में पिता के सामने गोली मारकर बेटे की हत्या कर दी गई। पिता ने पुलिस को सूचना दी लेकिन देर रात तक पुलिस वहां नहीं पहुंची। इसके बाद डुमरी से विधायक जयराम महतो वहां पहुंचते है और जिले के एसपी, बेरमा डीएसपी को फोन लगाते है लेकिन कोई फोन नहीं उठाता है।
दुमका में दिल दहलाने वाली घटना, नाले में पानी फेंकने के विवाद में महिला पर तलवार से हमला, सिर को धड़ से किया अलग
जयराम महतो जब मौके पर पहुंचते है तो पिता से पूरी घटना की जानकारी लेते है। मृत के पिता ने जयराम को बताया कि वो बेरमो के सिरई गांव के रहने वाले है। तीन की संख्या में आये अपराधियों ने उनके बेटे की हत्या कर दी। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुंची। हत्या के पीछे का कारण मृतक के पिता नहीं बता पाते। मौके पर पहुंचने से पहले जयराम महतो पुलिस को सूचना देते है लेकिन जयराम का दावा है कि थाने के बड़ा बाबू उनको देर रात वहां जाने से मना करते है और पुलिस फोर्स का हवाला देते हुए कहते है कि इतनी देर रात वहां पहुंचना सुरक्षित नहीं है। हालांकि बाद में थाना की ओर से ड्राइवर आता है घटना की जानकारी लेने के लिए।
BJP नेता का अश्लील VIDEO हुआ वायरल, लड़ चुके है विधानसभा का चुनाव, बिहार में शादी समारोह के दौरान डांसर पर बरसाएं नोट
जयराम महतो इस दौरान एक वीडियो शूट करते है और पूरे घटना के बारे में बताते है। वो कहते है कि बड़ा बाबू उनको यहां आने से मना करते है लेकिन वो फिर भी यहां पहुंच गये लेकिन थाना पहुंच नहीं पाई। देर रात करीब एक बजे जयराम बोकारो एसपी और बेरमो डीएसपी को भी फोन करते है लेकिन वो फोन नहीं उठाते है।
बोकारो में पिता के सामने बेटे की हत्या
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
जयराम महतो ने देर रात एसपी को लगाया फोन
खोल दिये बोकारो पुलिस की पोल@JairamTiger @TigerJairam1932 @KumarJaimangal @HemantSorenJMM@bokaropolice@JharkhandPolice@JbkssArmy @JLKMJHARKHAND #JharkhandLive… pic.twitter.com/ljHVExc7EO
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 15, 2025