लोहरदगा : दिल्ली में आयोजित अंडर-14 टेनिस बॉल क्रिकेट के राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में लोहरदगा जिले से छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह लोहरदगा जिले के लिए गौरव की बात है। इसकी जानकारी लोहरदगा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी शकील अहमद एवं सचिव साकिब आलम ने दी। इन्होंने बताया कि झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में लोहरदगा जिले से अश्विन कुमार, मयंक मिश्रा, जागरित उरांव, शुभांक मिश्रा, पियूष कुमार साहू और आयुष कुमार साहू का चयन हुआ है। इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष **एस. शहजादा सज्जू भी मौजूद थे।
लोहरदगा कांग्रेस की ओर से निकाला गया कैंडल मार्च, “वोट चोर, गद्दी छोड़” के लगे नारे
लोहरदगा जिले के खिलाड़ियों के चयन पर राज्यसभा के पूर्व सदस्य धीरज प्रसाद साहू, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं लोहरदगा के विधायक डा. रामेश्वर उरांव, लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत, पूर्व एमएलसी प्रवीण कुमार सिंह, उपायुक्त डा. कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक शादिक अनवर रिजवी, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार, किशोर कुमार वर्मा, देवाशीष कार, एसके झा,एस. सुजाउद्दीन राजा, मुमताज असारी, क्रिकेटर आशिष कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं खिलाड़ियों ने टीम को शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। हाजी शकील अहमद ने बताया कि झारखंड टीम 15 अगस्त 2025 को रांची रेलवे स्टेशन से स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यह प्रतियोगिता 18 से 20 अगस्त तक दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में आयोजित की जाएगी







