रांचीः सीता सोरेन की जेएमएम में घर वापसी हो सकती है। इसका बड़ा संकेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में हुए बाहा पूजा में देखने को मिला। बीजेपी में शामिल होने के बाद करीब दो सालों से उनकी सोरेन परिवार से दूरी बनी हुई थी, हालांकि इस दौरान वो शिबू सोरेन से समय समय पर मुलाकात करती रही है लेकिन पैतृक गांव नेमरा और पारिवारिक आयोजन से वो दूर नजर आती रही।

मुख्यमंत्री हेमंत सारेन बाहा पर्व के मौके पर पहुंचे अपने पैतृक गांव नेमरा, कल्पना सोरेन और परिवार के लोगों के साथ बनाया भोजन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के किसी भी पारिवारिक आयोजन में सीता सोरेन पिछले दो साल में नेमरा नहीं आई। वो बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही लगातार हेमंत सोरेन और जेएमएम के खिलाफ बयानबाजी करती रही। लेकिन कुछ दिनों पहले धनबाद में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार की तारीफ की। पिछले दो सालों में पहली बार सीता सोरेन जेएमएम और हेमंत सोरेन के प्रति नम्र नजर आई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले बाबूलाल मरांडी, झारखंड में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार हुई मुलाकात
15 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में बाहा पूजा के मौके पर पहुंचने के बाद एक बार फिर सीता सोरेन के जेएमएम में घर वापसी की चर्चा शुरू हो गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन और जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन ने एक बड़ा संकेत देते हुए कहा कि सीता सोरेन की परिवार से जो दूरी थी वो खत्म हो गई है। जल्द ही बीजेपी छोड़कर जेएमएम में शामिल होंगी और पार्टी के लिए सक्रिय होकर काम करेंगी।