दुमका: बीजेपी से उम्मीदवार सीता सोरेन ने गुरूवार को खिजुरिया गांव स्थित आवास पर जाकर जेएमएम अध्यक्ष और अपने ससुर शिबू सोरेन से मुलाकात की। नामांकन से एक दिन पहले सीता सोरेन ने शिबू सोरेन से मुलाकात कर उनकी जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीता सोरेन के छोटे देवर और झारखंड सरकार में मंत्री बसंत सोरेन भी मौजूद थे।
शिबू सोरेन और बसंत सोरेन से मुलाकात को लेकर जब मीडिया ने सीता सोरेन से सवाल पूछा तो उन्होने कहा कि ये उनका भी आवास है, उन्होने ही ये आवास बनाया था। अपने आवास पर आकर गुरू जी से और बसंत सोरेन से मुलाकात करना सामान्य सी बात है। बसंत सोरेन से मुलाकात के दौरान क्या बात हुई इस बात को सीता सोरेन ने टाल दिया।
हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन रहे मौजूद
सीता सोरेन ने कहा कि आवास है तो आना ही होगा न। आते जाते रहते है अपने आवास पर। कल नॉमिनेशन है इसकी तैयारी के लिए आये थे। जो बात बसंत सोरेन से हुई है वो हुई ही है। यहां आकर सबसे मुलाकात हुई है। ये घर हम यहां रहकर बनवाए है ये मेरा ही घर है।सीता सोरेन ने आगे आलमगीर आलम के ओएसडी और उनके सहायक जहांगीर के आवास से मिले करोड़ा रूपये बरामद होने के मामले में कहा कि ये सरकार करप्शन से भरी हुई हैै। मैने पहले भी कहा है कि हेमंत सोरेन को अपने बड़े भाई दुर्गा सोरेन से शिक्षा लेनी चाहिए थी कि वो कैसे काम करते थे। उनके आसपास दलाल फटकते भी नहीं थे, पर हेमंत सोरेन के आसपास दलाल भरे हुए है। हमने दुमका में जीत के लिए गुरू जी का आशीर्वाद ले लिया है।
सीता सोरेन ने कहा कि शुक्रवार को वो 11 बजे समाहरणालय में नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे। इसके बाद यज्ञ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया जाएगा।
सीता सोरेन को इस चुनाव में बीजेपी ने सुनील सोरेन का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने जेएमएम ने नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में शिबू सोरेन को सुनील सोरेन ने शिकस्त दी थी। इस बार दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। इस बार उम्मीदवार बदलने से चुनाव दिलचस्प हो गया है।