चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम के गीतिलिपी गांव में दिल दहनाने वाली घटना सामने आई है। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित गीतिलिपी गांव के एक घर में आग लगने से चार बच्चे जिंदा जल गये।

चाईबासा में दर्दनाक हादसा
घर में खेलने के दौरान चार बच्चे जिंदा जले
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गीतिलिपी गांव की घटना@DC_Chaibasa@Geetakora1@HemantSorenJMM@JMMKalpanaSoren@MundaArjun@dasraghubar@yourBabulal@ChampaiSoren@ChaibasaPolice pic.twitter.com/v7b167ZU1v
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 17, 2025
होली की पार्टी में आर्केस्ट्रा को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद, घर में घुसकर मारी गोली, JMM प्रखंड अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार
सोमवार की सुबह चार बच्चे घर के अंदर पुआल में खेल रहे थे। इसी दौरान पुआल में आग लग गई और बच्चे जिंदा जल गये। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और बच्चों के शव को घर के अंदर से निकाल लिया और आग पर काबू पर लिया है।
NTPC के अधिगृहित जमीन पर बन रहा है पूर्व विधायक अंबा प्रसाद का घर, ED की जांच में हुआ खुलासा
गांव की एक महिला बिरंग गगराई जो पानी लेने आई थी उसने देखा कि पुआल घर में आग लग गई है और बच्चे जल रहे है। उसने बच्चों को निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुई। मृतक बच्चों में अर्जुन चातार का पांच साल का बेटा प्रिंस चातार, चंद्रमोहन सिंकू का पांच साल बेटा साहिल सिंकू, सुखराम सुंडी का दो साल का लड़का रोहित सुंडी और एक पांच साल की लडकी भूमिका सुंडी शामिल हैं।