सिमडेगा: सदर प्रखंड के जोकबहार कुड़रूम भंडारटोली स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन की समापन के मौके पर झारखंड पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आईरिन एक्का पहुँची। मौके पर सर्वप्रथम उन्होंने मंदिर में माथा टेकते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर उपस्थित लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी प्रकार समाज में संगठित रहते हुए अपने धर्म संस्कृति और विरासत के प्रति अधिग्रहण कर धर्म कार्यों में समाज सेवा करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक अनुष्ठान में सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए भी इसी प्रकार संगठित रहते हुए अपने यहां का अधिकार की आवाज़ उठाएं ताकि उन समस्याओं को दूर किया जा सके। इस मौके पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ,जहां पर सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इधर कार्यक्रम में अभय विश्वकर्मा, अनुपा मिंज ,अरुण सिंह रवि बड़ाइक, सुधीर कुमार सिंह, फलिंदर कुमार दास ,महेश दास ,निलन्दर दास ,रमेश सिंह, गिरधारी सिंह ,जितेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।