गढ़वा: भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी पंचायत के धंगरडीहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को जमकर बवाल हुआ। सुबह में प्रंार्थना के दौरान स्कूल के सहायक शिक्षक शेख तौहीद ने बच्चों को सरस्वती वंदना करने से रोक दिया। इसके बाद अन्य शिक्षकों से सहायक शिक्षक की नोंकझोंक शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि शेख तौहीद ने सरकारी साउंड सिस्टम को जमीन पर पटकरकर तोड़ दिया। इस दौरान शेख ने कहा कि स्कूल में सरस्वती वंदना और हिंदू देवी देवताओं की पूजा नहीं होगी।
एक अन्य सहयोगी शिक्षक निशीथ यादव ने शेख तौहीद को रोकने का प्रयास किया तो उससे धक्का-मुक्की कर दी। उधर सरस्वती वंदना रोके जाने की सूचना के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य स्कूल पहुंच और इस मामले पर आक्रोश जताने के साथ उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। विवाद बढ़ता देखकर हेडमास्टर प्रेम कुमार यादव ने बीईईओ और पुलिस को इसकी सूचना दी।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और एएसआई नारायण यादव ने स्कूल पहुंचने के बाद आरोपी शिक्षक शेख तौहीद को हिरासत में लिया। बाद में शिक्षक को भवनाथपुर थाने से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शेख मानसिक रूप से अस्वस्थ है उसने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने पर स्कूल में मिठाईयां बांटी थी। इस पर भी उस समय स्कूल में बहुत हंगामा हुआ था।