हिमंता बिश्वा सरमा को पाकुड़ जाने से पहले रोका गया फिर उन्हें जाने की इजाजत दे दी गई ।, पाकुड़ में आदिवासी छात्रों से जा रहे थे मिलने थे असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी प्रभारी हिमंता बिश्वा सरमा । आदिवासी छात्रों पर हुई कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी लगातार सरकार पर हमला कर रही है । हिमंता देवघर से पाकुड़ जा रहे थे इसी दौरान उन्हें पाकुड़ जाने से रोका गया । हिमंता पाकुड़ के गोपीनाथपुर जा रहे हैं ।
पाकु़ड़ के के के एम कॉलेज जाने का कार्यक्रम
हिमंता बिश्वा सरमा के के एम कॉलेज पाकुड़ का दौरा है।य़ इसके बाद ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की कार्यक्रम था । रात में रांची में हिमंता का रांची में कार्यक्रम है ।
झारखंड में आगमन करते ही मैंने संथाल समुदाय की दो वीरांगनाओं, फूलों मुर्मू और झानो मुर्मू, को नमन किया।
अंग्रेज़ी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध उनका विद्रोह हम सब को प्रेरित करता है।@BJP4Jharkhand pic.twitter.com/0H7Z8WCBsI
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 1, 2024