रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन पिछले पांच दिनों से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती है। उनके स्वास्थ्य को लेकर झारखंड ही नहीं पूरे देश के बड़े बड़े राजनीतिक नेता और शख्सियत चिंतिंत है। गुरूवार को राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू ने गंगा राम अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ की जानकारी ली थी। इससे पहले बुधवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने अस्पताल जाकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू ने शिबू सोरेन से की मुलाकात, हेमंत और कल्पना से दिशोम गुरू के स्वास्थ्य को लेकर ली जानकारी
झारखंड से लेकर दिल्ली तक उनके स्वास्थ्य को लेकर कई नेताओं ने चिंता जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को गुरूजी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की और उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फोन किया। रघुवर दास ने हेमंत सोरेन से हुई फोन पर बातचीत के बाद बताया कि हेमंत सोरेन ने उन्हे जानकारी दी है कि बाबा को हल्का पैरालाइसिस अटैक आया है।वहीं दूसरी ओर शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ्य होने को लेकर रांची के जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा की गई। जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे पार्टी के नेता जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और गुरूजी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर रांची के ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, इन रूटों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां
रघुवर दास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मै महाप्रभु भगवान जगन्नाथ से बाबा के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं, वो यथाशीघ्र स्वस्थ्य होकर झारखंड की जनता की सेवा में जुट जाए। शिबू सोरेन के बीमार होने के बाद से हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी लगातार दिल्ली में ही डेरा डाले हुए है। नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर एके भल्ला की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम गुरू जी का इलाज कर रही है।
अभी माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से बात कर गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बाबा को हल्का पैरालाइसिस अटैक आया है।
मैं प्रार्थना करता है कि बाबा के यथाशीघ्र स्वस्थ होकर वापस झारखंड की सेवा में जुट जाएं।@HemantSorenJMM https://t.co/PI1N6ONpYF
— Raghubar Das (@dasraghubar) June 27, 2025







