रांची: विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर तीन जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक की सभी समितियों को भंग कर दिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। इसमें लिखा गया है कि दुमका, धनबाद और हजारीबाग जिला को छोड़कर पार्टी के सभी जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक की सभी समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है, साथ ही भंग किये गए सभी जिला के संयोजक मंडली का गठन किया जा रहा है जिसकी सूची नीचे दी जा रही है। 18 जनवरी से 28 फरवरी तक पार्टी का सदस्यता अभियान भी युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया गया है।