जामताड़ा : गरीबी में जी रहा जामताड़ा का मिथिलेश ने रातों रात दौलत भी कमाया और नाम भी। नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय के मंडल टोला में रहने वाला मिथिलेश राजवाड़ ड्रीम-11 में एक करोड़ रूपया जीतकर रातों रात करोड़पति बन गया।
जिले के एक शराब दुकान में सेल्समैन का काम करने वाले मिथिलेश ने ड्रीम-11 पर एक टीम बनाई और रातों रात वो करोड़पति बन गया। एक करोड जीतने के बाद मिथिलेश और उसके परिवार के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मिथिलेश ने कहा कि वो इस पैसे से घर बनाएगा और बेटी की शादी के लिए पैसा जमा करेगा। साथ ही उसने कहा कि इन पैसों से वो अपका कोई व्यवसाय शुरू करेगा ताकि उसका परिवार सम्मान और खुशी से जी सके। मिथिलेश के करोड़पति बनने के बाद उसको लोग बधाईयां देने आ रहे है। गांव और जिले में मिथिलेश का करोड़ति बनना चर्चा का विषय बना हुआ है।