बोकारो : सेक्टर 6 थानाक्षेत्र के सेक्टर-6 ए ब्लॉक के दो घरों में ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार देर रात को लाखों की चोरी कर ली। चोरों ने दोनों घरों से 10 लाख रूपये के आभूषण और नकद की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरी के घटना की पहली जानकारी अदिति को रविवार सुबह तब लगी जब पूरे परिवार के साथ सब घर लौटकर आए। इसके बाद पता चला कि एक फ्लोर नीचे आवास संख्या 2058 का ताला टूटा हुआ है। घर के मालिक श्वेताभ बीएसएल के हॉट स्पीट मिल में सीनियर मैनेजर है। वो पूरे परिवार के साथ हजारीबाग शादी समारोह में गए हुए थे फोन पर थाना प्रभारी ने उन्हे चोरी की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी को खंगाला तो तीन संदिग्ध चोरों की हरकत नजर आई जिन्होने घटना को अंजाम दिया था। फारेंसिंक टीम और डॉग स्वायड दस्ता ने जांच शुरू कर दी है। आवास संख्या 2060 के रहने वाली अदिति सेक्टर दो अपने रिश्तेदार के यहां गई थी और वही परिवार के साथ रात में रही, सुबह घर लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर गई तो आलमीरा का ताला टूटा मिला जिसमें करीब 7-8 लाख रूपये के सोने के आभूषण नहीं थे, और 30 हजार रूपये कैश गायब थे।
दूसरे आवास में रहने वाले श्वेताभ ने बताया कि वो 5 दिसंबर को हजारीबाग गए थे 13 दिसंबर को उनकी शादी हुई थी और कुछ दिन बाद लौटना था। उन्होने बताया कि 3 लाख रूपये के आभूषण-नकद एवं अन्य सामान गायब है जो चोर लेकर चले गए है।