रांची : राजधानी रांची में चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी की गई। राजधानी के कई होटलों में हुई छापेमारी के बाद कई गिरफ्तारी भी हुई। रांची के डेली मार्केट थाना पुलिस ने लेक व्यू होटल में हुई छापेमारी के दौरान तीन लड़कियों के साथ एक युवक को भी पकड़ा था। पूछताछ और जांच के बाद पता चला कि ये युवक अमरजीत कुमार कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का नेशनल कॉडिनेटर है। इसके फोन से लड़कियों के अश्लील तस्वीरों के साथ कस्टमर के वॉट्सअप चैट भी पुलिस को मिले। पुलिस को छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले। सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में होटल के मालिक मनसून पॉल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सैक्स रैकेट चलाने वाले अमरजीत और मनसून पॉल धंधे के लिए बंगाल से लड़कियों को लाते थे और कस्टमर के डिमांड पर इन्हे होटल के कमरें में पहुंचाते थे। होटल के कमरें कस्टमरों के लिए पहले से बुक होते थे, वॉट्सअप पर लड़कियों की तस्वीर और उनका रेट लिखकर कस्टमर को भेजा जाता था, कस्टमर जिस लड़की को पसंद करते थे, उन्हे होटल के कमरें में भेज दिया जाता था। इन लड़कियों को होटल में पहुंचाने का काम अमरजीत का होता था। पुलिस को इस मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है जिसपर पुलिस अभी कार्रवाई कर रही है। पुलिस पर एनएसयूआई नेता को छोड़ने को लेकर कई तरह के दवाब भी दिये गए लेकिन पुलिस ने अमरजीत को जेल भेज दिया।