रांचीः राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र इलाके में दो युवकों के शव मिले है। दोनों युवकों की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और शवों की शिनाख्त करने में जुट गई है।
रांची की धरती से ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ का नारा देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर भारतीय सेना के बारे में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
दरअसल, रविवार रात को धुर्वा पुलिस को सूचना दी गई कि धुर्वा के बालसिरिंग पुल के पास दो युवकों के शव देखे गये है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि दो युवकों की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या की गई है। घटनास्थल की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया ये लग रहा है कि दोनों युवकों की हत्या किसी और जगह की गई है और शव को यहां लाकर फेंका गया है।
ED का खुलासाः फर्जी दस्तावेज से 103 एकड़ वन भूमि की हुई खरीद-फरोख्त
घटना की सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होने कहा कि दोनों मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों लोकल नहीं है यह तो तय है क्योंकि दोनों को कोई पहचान नहीं पाया है। मृतकों के पॉकेट से भी कुछ खास नहीं बरामद हुआ जिससे उनकी पहचान की जा सके. दोनों की तस्वीर रांची के सभी थानों में भेजी गई है। इसके अलावा नजदीक के जिलों में भी तस्वीर भेजी गई है ताकि उनकी पहचान हो सके।