दिल्लीः झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर के बेटे राजवर्धन ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन कर रहे थे । शिक्षा बजट में कटौती, आरक्षण, पेपर लीक जैसे मुद्दों के खिलाफ संसद के बाहर NSUI कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर के बेटे राजवर्धन ठाकुर को हिरासत में ले लिया गया । राजवर्धन NSUI के प्रवक्ता हैं ।
दिल्ली में NSUI का प्रदर्शन
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दों को लेकर संसद की ओर एक जोरदार मार्च निकाला। देश भर से आए सैकड़ों छात्र और युवा इस प्रदर्शन में शामिल हुए। वे सरकार से शिक्षा में सुधार और बेरोजगारी को खत्म करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया। एनएसयूआई का कहना है कि सरकार को युवाओं की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। इस मार्च ने शिक्षा और रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर फिर से चर्चा छेड़ दी है।