देवघरः जिले के मधुपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाइक से जा रहे स्कूल के प्रिंसपल पर अज्ञात हमलावरों ने बम से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रिंसपल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।अपराधियों ने संजय कुमार दास के चेहरे पर करीब से बम से वार किया, जिससे उनका चेहरा व सिर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अपराधियों ने लगातार दो बम फेंका। बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहल उठे।
क्या रोजाना ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स… ड्राइवर ने महिला से पूछा आपत्तिजनक सवाल, सोशल मीडिया पर बवाल
देवघर के मधुपुर स्थित महुआडाबर मिडिल स्कूल के प्रिंसपल संजय कुमार दास अपने बाइक से जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उनपर बम से हमला कर दिया। बम से हुए हमले में संजय कुमार दास बुरी तरह जख्मी हो गए, वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने प्रिंसपल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, हमले के पीछे की वजह भी अबतक सामने नहीं आई है। एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है। अपराधियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।