डेस्कः वंदे भारत ट्रेन पर हमला करने का एक और मामला सामने आया है। पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रने पर पथराव किया गया है। इस हमले में एसी कोच का शीशा टूट गया है।
पटना के सबसे मशहूर मिठाई दुकान हरिलाल का मालिक गिरफ्तार, छापेमारी में मिली घर से महंगी शराब
गुरूवार शाम को यूपी के इटावा जिले में जसवंतनगर और बलरई स्टेशन के बीच ट्रेन धीमी गति से गुजर रही थी उसी दौरान असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान एक बड़ा पत्थर सी-वन कोच के खिड़की पर जा लगा जिससे उसका शीशा टूट गया।
झारखंड के बाद बिहार पुलिस का एनकाउंटर, कुख्यात सोनू गिरफ्तार; पैर में लगी गोली
ट्रेन पर हो रहे पथराव से यात्रियों में अफरातफरी और दहशत का माहौल हो गया। हालांकि पथराव के बीच ट्रेन को रोका नहीं गया और तेजी से ट्रेन आगे की ओर बढ़ गई। ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर रोका गया, जहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने जांच-पड़ताल की। RPF इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह को मौके पर भेजा गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।