राँची.. सरयू राय ने एक बार फिर बन्ना गुप्ता को निशाने पर लिया है इस बार डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति को लेकर उन्होंने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पुरानी डेट से काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया X पर उन्होंने लिखा है कि
@ChampaiSoren जी आपके स्वास्थ्य विभाग में अनेक डॉक्टरों के तबादला/प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना आज निकाली है. इसपर उप सचिव की हस्ताक्षर तिथि 2 फरवरी है. यह उचित है/अनुचित है/चलते चलते है/बैक डेट में है/कार्यपालिका नियमावली के अनुरूप है या पहले की तरह उल्लंघन है, कृपया स्पष्ट करें.
हालाँकि उन्होंने सवाल चंपई सोरेन से पूछा है लेकिन निशाने पर स्वास्थ्य मंत्री नहै। आपको बता दें कि रहे अक्सर बन्ना गुप्ता के कामकाज को लेकर गड़बड़ियां निकाल ही लेते हैं। इस बार उन्होंने डॉक्टर्स के तबादले को लेकर स्वास्थ्य आरोप लगाया है ।