पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार में ईडी की कार्रवाई को लेकर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने बालू कारोबारी और लालू परिवार के करीबी सुभाष यादव को अरेस्ट कर लिया है। सुभाष यादव चतरा लोकसभा और कोडरमा विधानसभा से आरजेडी के उम्मीदवार रह चुके है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी के वो बड़े फाइनेंसर माने जाते है।
शनिवार को ईडी की टीम ने सुभाष यादव के 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी की टीम ने 2 करोड़ रूपये कैश से बरामद किया था। दो करोड़ कैश कार्टन में पैक था। इसके अलावा ईडी ने उनके आवास से बालू खनन, खरीद, सप्लाई और बिजनेस पार्टनर से जुड़े दस्तावेज को बरामद किया था। ईडी की टीम ने संपत्ति से जुड़े कागजात, बैंक लॉकर, पासबुक, विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश, आभूषण सहित कई अन्य दस्तावेजों को जब्त किया था। ईडी ने सुभाष यादव के ठिकानों पर करीब 14 घंटे तक छापेमारी की उसके बाद सुभाष यादव को गिरफ्तार किया। ईडी ने सुभाष यादव को देर रात गिरफ्तार कर पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया है। ईडी को सुभाष यादव के ठिकानों से जमीन से जुड़े कई दस्तावेज मिले है।