झारखंड में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए सभी दलों संताल परगना में ताकत झोंक दी है । बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक का जमावड़ा लगना शुरु हो चुका है ।
अमित शाह का मिशन संताल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे और दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में जामताड़ा और मधुपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । जामताड़ा में जनसभा के बाद गोड्डा लोकसभा के मधुपुर स्थित रेलवे फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे ।
मल्लिकार्जुन खड़गे का देवघर दौरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देवघर में जनसभा हैं । देवघर के मोहनपुर में वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
तेजस्वी और कल्पना
मोहनपुर की सभा में खड़गे के साथ झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे । गोड्डा से प्रदीप यादव कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। कल्पना सोरेन शुक्रवार को 3 सभाओं को साहिबगंज के मंगरूटिकर, पाकुड़ के अमड़ापाड़ा में विजय हांसदा के पक्ष में सभा करेंगी ।
बीजेपी के नेता औऱ मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी संताल परगना में हैं। वे गोड्डा में ही कैंप कर रहे हैं । शिवराज सिंह चौहान पहले ही गोड्डा में पार्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं। वहीं, असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा भी लगातार संताल परगना में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं । राजमहल लोकसभा क्षेत्र को बाबूलाल मरांडी स्वयं सभाल रहे हैं ।