डेस्कः कानून मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि ज्ञानेश कुमार को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्ति किया गया है। इसके साथ ही हरियाणा के मुख्य सचिव डॉक्टर विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। ज्ञानेश कुमार 18 फरवरी को रिटायर्ड हुए राजीव कुमार की जगह लेंगे।
केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार का जन्म 27 जनवरी 1964 को यूपी के आगरा में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और नेता विपक्ष राहुल गांधी शामिल थे उन्होेने ज्ञानेश कुमार के नाम का चयन किया। ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक होगा, वे अगले लोकसभा चुनाव से पहले सेवानिवृत हो जाएंगे। देश के 26वें सीईसी ज्ञानेश कुमार अपने कार्यकाल में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों की देखरेख करेंगे। इसी तरह, वह तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की देखरेख करेंगे, जो 2026 में होने वाले हैं। ज्ञानेश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद निर्णयों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह अयोध्या राम मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्य भी रहे, जिसके चेयरमैन पूर्व आईएएस मिश्रा हैं। उन्हें केंद्र सरकार ने श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट में अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था। वह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित भगवान श्रीराम की बाल स्वरूप वाली मूर्ति के चयन के निर्णायक मंडल में भी रहे।
ज्ञानेश कुमार देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त, राम मंदिर ट्रस्ट में केंद्र के प्रतिनिधि रह चुके है नये CEC

Leave a Comment
Leave a Comment