रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विवादों को खत्म करते हुए पहली लिस्ट जारी कर दी है । आरजेडी ने छह उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। चतरा से मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि कोडरमा से सुभाष यादव आरजेडी प्रत्याशी होंगे।
आरजेडी छह सीटों पर ही लड़ेगी चुनाव
आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने मंगलवार की शाम को यह जानकारी दी। आरजेडी की ओर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ही ये साफ हो गया है कि पार्टी झारखंड की छह सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। हालांकि अभी इंडिया गठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
देवघर, हुसैनाबाद और गोड्डा में फिर पुराने को मौका
आरजेडी ने देवघर से सुरेश पासवान को उम्मीदवार बनाया है। जबकि गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह प्रत्याशी उम्मीदवार होंगे।