रांचीः राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा स्थित ओवरब्रिज के पास से 30 मई को दोपहर तीन बजे एक आदिवासी युवती को अगवा कर दो ऑटो सवार लोगों ने दुष्कर्म किया। ऑटो सवार दोनों आरोपी ने युवती के साथ रात भर बेड़ो-इटकी के जंगलों में दुष्कर्म किया और शनिवार को उसे मुरगु में एक झोपड़ीनुमा मंत्री नामक होटल के पास उतार कर भाग गये।
250 लोगों ने रात में थाना पर कर दिया हमला, पुलिस वालों से मारपीट पर रांची में बवाल
इससे पूर्व अपराधियों ने शनिवार की सुबह चार बजे होटल मालिक राजू वर्मा से दो चिप्स खरीदी और यूपीआइ के जरिये 20 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट भी किया। सूचना मिलने पर पहुंची रातू पुलिस पीड़िता को थाना लेक आयी। पीड़िता गुमला की रहनेवाली है। उसके बयान पर रातू थाने में दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
आदिवासी समाज से आने वाली रेखा तिर्की बनी टॉपर, माता-पिता करते हैं दिहाड़ी मजदूरी
पीड़िता के अनुसार, दलाल के बुलावे पर पीड़िता अपनी सहेली के साथ दिल्ली जाने के लिए 30 मई को बस से लालगुटवा तालाब आयी। वहां से ऑटो में हटिया स्टेशन पहुंची। पीड़िता को दिल्ली जाने का मन नहीं किया और अपनी दूसरी सहेली को दिल्ली भेज कर हटिया स्टेशन में ही रूक गयी। इसके बाद उसने घर लौटने की योजना बनायी। वह गुमला जाने के लिए दोपहर दो बजे भाड़े में ऑटो कर फिर लालगुटवा ब्रिज के पास पहुंची। ऑटो में चालक समेत दो युवक थे। अकेली नाबालिग को देखकर दोनों की नियत खराब हुई और दोनों उसे नगड़ी और इटकी के जंगल में ले गये और रात भर हवस का शिकार बनाया।
JAC 12th Result 2025: रेशमी कुमारी बनी कॉसर्म की झारखंड टॉपर, मां को सता रहा है डर! पैसे की कमी से कहीं रूक न जाए पढ़ाई..
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल के माध्यम से मुरगु का कॉल डंप, नगड़ी के पतराचौली व मांडर टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। उन्होनेे बताया कि आरोपियों के चंगुल से भागने के दौरान पीड़िता के शरीर पर चोटें आयी है।