रांचीः NTPC RRB की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है। इसको लेकर रांची के सेंटर का वीडियो वायरल हो रहा है। 5 जून से 24 जून तक स्नातक पदों के लिए हो रही परीक्षा के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है।
जमशेदपुर में आतंक का साया! शहर में 18 स्लीपर सेल; सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी आशंका
एनटीपीसी आरआरबी की परीक्षा तीन शिफ्ट में ली जा रही है, इसी दौरान रांची के तुपुदाना स्थित टीसीएस आईओएन डिजिटल परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एक अभ्यर्थी ने इसका वीडियो बनाया। वीडियो में अभ्यर्थी की ओर से दावा किया जा रहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी हो रही है, इस वीडियो के माध्यम से उसी गड़बड़ी को दिखाने का दावा किया गया है।
झारखंड में मानसून की शानदार एंट्री, रांची समेत 18 जिलों में बारिश, कल भारी बारिश का रेड अलर्ट
जयराम महतो की पार्टी से जुड़े छात्र संगठन जेबीकेएसएस ने उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करने के बाद उस एक्स अकाउंट को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, आरआरबी अहमदाबाद के एक्स अकाउंट और रेल मंत्रालय को टैग किया गया है।
BJP ने जिस नेता पर लगाया था ‘दाउद गैंग’ से संबंध का आरोप, उसे पार्टी में कर लिया शामिल
जेबीकेएसएस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि अब #NTPC रेलवे एग्जाम में भी गड़बड़ी होने लगी है , ये वीडियो Tupudana, TCS ION Digital , Ranchi की है।छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के बीच में कुछ कंप्यूटर बंद हो गए, जबकि अन्य सामान्य रूप से चल रहे थे।कुछ छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा कक्ष में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था और कुछ छात्रों को उत्तर बताए जा रहे थे, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।छात्रों के विरोध और शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पूरे घटनाक्रम पर संज्ञान लिया है। बोर्ड ने सेंटर से परीक्षा के दौरान का पूरा सीसीटीवी फुटेज तलब किया है और जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल तीसरी पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
🚨🚨
अब #NTPC रेलवे एग्जाम में भी गड़बड़ी होने लगी है , ये वीडियो Tupudana, TCS ION Digital , Ranchi की है ।
छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के बीच में कुछ कंप्यूटर बंद हो गए, जबकि अन्य सामान्य रूप से चल रहे थे।कुछ छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा कक्ष में कोई जिम्मेदार… pic.twitter.com/SdAg7RWpzQ
— JBKSS ARMY (@JbkssArmy) June 18, 2025
एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यूजी लेवल के 3,445 पद हैं जिसका शेड्यूल अभी आना है। इन पदों के लिए तकरीबन 1.21 करोड़ से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है।
ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी पद
गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 पद
मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक- 1736 पद
वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट- 732 पद
स्टेशन मास्टर- 994 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद
चयन प्रक्रिया:
- सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे ।
- इसके बाद पद के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) / टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।
- स्टेशन मास्टर पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।
- वहीं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।