सिमडेगा: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के अलसंगा मोड़ के पास रविवार सुबह ठेठईटांगर थाना से एक केस के गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर रांची जा रही रांची पुलिस की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। घटना में चार पुलिसकर्मी सहित अभियुक्त घायल हो गया।
CBI अधिकारी बताकर धनबाद के कोयला व्यवसायी और उसके बेटे का अपरहण
बताया गया कि रांची के टुपुदाना थाना के एसआई उमा शंकर सिंह हेड कांस्टेबल प्रेम तिग्गा, कांस्टेबल रंजित सुरीन और चालक प्रताप घोष के साथ टुपुदाना थाना में दर्ज ब्लैकमेलिंग के एक केस के अभियुक्त लोकेश साहू को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर शनिवार रात में ठेठईटांगर थाना में रखे थे। रविवार सुबह अभियुक्त को लेकर सभी पुलिसकर्मी रांची की तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के अलसंगा मोड के पास सामने से आई हुई एक ट्रक और अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। इस घटना में अभियुक्त सहित सभी पुलिसकर्मी और चालक घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इनका इलाज किया जा रहा है।