झारखंड के कांके (रांची) जमीन घोटाला मामले में ईडी ने रांची, बोकारो, धनबाद और पटना में छापेमारी की। पटना बाईपास के पास स्थित जगनपुरा रोड के आदर्श विहार कॉलोनी में वकील सुजीत कुमार के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान कुछ कागजात बरामद हुए। जांच एजेंसी ने रांची में तैनात रहे तीन प्रशासनिक अफसरों, कांके के सीओ जयकुमार राम, नामकुम सीओ रहे प्रभात भूषण, धनबाद के वर्तमान डीटीओ व कांके के पूर्व सीओ दिवाकर द्विवेदी तथा हटिया इलाके के जमीन कारोबारी संजीव पांडेय के ठिकानों पर छापेमारी की।
हेमंत कैबिनेट की बैठक खत्म, 81 एजेंडों पर लगी मुहर
घोटाले की जांच में जुटे ईडी अफसरों को मैनेज करने से जुड़े केस में ईडी ने ईसीआईआर (इंफोर्समेंट केस इनफोरमेशन रिपोर्ट) दर्ज कर छानबीन शुरू की। रांची के सुखदेवनगर थाने में जमीन कारोबारी संजीव पांडेय व अधिवक्ता सुजीत कुमार की ओर से दर्ज मामलों के आधार पर ईसीआईआर दर्ज की है। ईडी के नाम पर पैसे वसूली के आरोपी अधिवक्ता सुजीत कुमार के रातू रोड, पंडरा स्थित दयानंद साहू के किराए के मकान, पटना में आदर्श कॉलोनी, जगनपुरा स्थित आवास, धनबाद डीटीओ दिवाकर प्रसाद के धनबाद स्थित घर और मोरहाबादी रांची स्थित आवास में दबिश दी।
Jharkhand में बड़े पैमाने पर DSP का तबादला, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की अधिसूचना
जयकुमार राम के आशा श्री गार्डन स्थित आवास, स्वास्तिक अपार्टमेंट आशा श्री स्थिति दफ्तर, साउथ ऑफिस पाड़ा डोरंडा में कैलाश अपार्टमेंट में छापेमारी की। वहीं, अधिवक्ता बार काउंसिल से रजिस्टर्ड नहीं हैं। वह मूलत: पटना के हैं। ईडी अफसरों के नाम पर इस्तेमाल कर वकील ने दिवाकर दूबे, जयकुमार राम व प्रभात भूषण से वसूली की थी।
जानकारी के मुताबिक सुजीत कुमार पटना स्थित अपने आवास में नहीं रहते है। वह रांची में रहते हैं। उन पर रांची के जमीन कारोबारी संजीव पांडेय ने आरोप लगाया है कि इस केस में ईडी को मैनेज करने के नाम पर उन्होंने छह करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। संजीव पांडेय ने दो सीओ और एक पूर्व सीओ के खिलाफ पंडरा ओपी में अपहरण की एफआईआर भी दर्ज कराई थी। रांची व धनबाद में ईडी ने जमीन व निवेश संबंधी दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं।
9 फुट लंबे किंग कोबरा को छेड़ रहा था शख्स, बाहर आकर फैलाया फन तो भाग खड़ा हुआ बंदा, VIDEO