राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से सब्जी मंडी में अफरा तफरी मच गई। सुबह का समय होने की वजह से काफी लोग सब्जी लेने के लिए मंडी पहुंचे थे। फिलहाल स्थानीय लोग सुखदेव नगर पुलिस के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, दमकल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
PM Modi ने झारखंड बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट कर दी फाइनल ! कुछ देर में नामों का एलान
जानकारी के अनुसार खादगढ़ा सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह आग लग गई। सब्जी मंडी के नीचे और ऊपरी फ्लोर पर भी आग लगी थी, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद सब्जी बेचने वाले दुकानदार मौके पर पहुंचे और अपनी सब्जी हटाने में लग गये। वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह अचानक से सब्जी मंडी के निचले हिस्से और ऊपर के फ्लोर पर आग लग गई. आग की लपटे काफी तेज थी. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल पायी। इसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई।
क्या मंईयां सम्मान योजना की अगली किश्त पर लग जाएगी रोक ? जानिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा ?