रांची: रविवार को राजधानी रांची के नामकुम में जमीन करोबारी मधु राय की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उलिहातू के रहने वाले मधु राय पर अज्ञात अपराधियों ने दस राउंड से ज्यादा की फायरिंग की।
बर्थडे पार्टी में बीयर पिलाकर नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप, आरोपी तीन युवकों में एक नाबालिग
हत्या की सूचना के बाद ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडे और नामकुम थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद थे। ग्रामीण एसपी ने कहा कि अपराधियों की तलाश जारी है।
JDU कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर मारपीट,नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के सामने हुआ भारी बवाल
टाटीसिल्वे से रामपुर जाने के रास्ते में सुनसान इलाका तलाश करने के बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। डीएसपी हेडक्वार्टर अमर कुमार पांडे ने बताया कि जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है वो बताता है कि अपराधियों ने इलाके की रेकी की थी। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।फिलहाल एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम इस हत्याकांड से जुड़े सबूत को इकट्ठा कर रही है और टेक्निकल सेल के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।